ये है Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र इतने रुपए में मिलेगी 28 दिनों की वैलिडिटी
ये है Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र इतने रुपए में मिलेगी 28 दिनों की वैलिडिटी : this is Airtel Cheapest Prepaid PLAN, 28 DAY validity
OTT subscription became free in Airtel
नई दिल्ली । Airtel अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए प्लान लॉन्च करता हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को अट्रैक्ट करने का कोई कसर नहीं छोड़ती। शायद इसी कारण एयरटेल के लाखों लॉयल
यूजर्स हैं। जो केवल एयरटेल चलाना ही पसंद करता हैं।Airtel हर महीने अपने कई प्लान में बदलाव करते रहता हैं। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को बनाए रखने के लिए ऐसे स्कीम लॉन्च करता हैं। जिसमे एयरटेल यूजर्स को फायदा ही फायदा होता हैं।
ये है Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
आपका बजट कम है तो ये प्लान आपको पसंद आ सकता है। 100 रुपये से भी कम कीमत में आने वाला ये प्लान आप लोगों को 200 एमबी डेटा ऑफर करेगा, लेकिन इस प्लान में लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए प्रति सेकेंड 2.5 पैसा का चार्ज लगेगा। लोकल एसएमएस 1 रुपये और एसटीडी एसएमस के लिए 1.5 रुपये प्रति मैसेज के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्रति एमबी के लिए 50 पैसे का चार्ज लगेगा।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



