जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के भूमिगत ठिकाने का पता चला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के भूमिगत ठिकाने का पता चला
राजौरी/जम्मू, 20 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकवादियों के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक सीमावर्ती जिले के दरहाल क्षेत्र के सागरवत जंगल में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान इस छिपे हुए ठिकाने का पता चला।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के इस ठिकाने से बड़ी मात्रा में खाना पकाने की गैस, कंबल और बर्तन सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि तलाशी अभियान शुरू होने से पहले ही ठिकाने का इस्तेमाल कर रहे आतंकवादी भागने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के बलोथा इलाके में एक गुफानुमा ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया।
अधिकारियों ने बताया कि परित्यक्त ठिकाने से कुछ खाद्य सामग्री बरामद की गई है।
सोमवार को बसंतगढ़ में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया था, जब आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें अर्धसैनिक बल का निरीक्षक रैंक का एक अधिकारी शहीद हो गया था।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव

Facebook



