राजाजी पार्क में अज्ञात तस्करों ने चंदन के पेड़ काटे |

राजाजी पार्क में अज्ञात तस्करों ने चंदन के पेड़ काटे

राजाजी पार्क में अज्ञात तस्करों ने चंदन के पेड़ काटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : October 29, 2022/6:48 pm IST

ऋषिकेश, 29 अक्टूबर (भाषा) राजाजी बाघ अभयारण्य की गौहरी रेंज की बाघखाला बीट में बेशकीमती चन्दन के नौ पेड़ों को अवैध रूप से अज्ञात तस्करों द्वारा काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

घटना का गंभीर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने कहा कि इसमें लिप्त अपराधियों एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले वनकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सामने आई चंदन के पेड़ो के अवैध कटान की घटना में कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अभयारण्य के निदेशक को 48 घंटे का वक्त दिया है।

वन अधिकारी ने बताया कि गौहरी रेंज की चीला से लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर तक के जंगल से सटी सड़क पर प्रायः लोगों के आवागमन का दबाव बना रहता है और इस कारण इससे सटे वनक्षेत्र पर कड़ी सतर्कता की जरूरत है ।

उन्होंने कहा कि वन विभाग अब इस मामले में कठोर रुख अपनाएगा ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)