आम बजट 2023-24 : अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान |

आम बजट 2023-24 : अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

आम बजट 2023-24 : अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

:   Modified Date:  February 1, 2023 / 06:32 PM IST, Published Date : February 1, 2023/6:32 pm IST

बेंगलुरु, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रस्ताव किया कि केंद्र चुनावी राज्य कर्नाटक में अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका स्वागत किया।

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नलिन कुमार कटील सहित कई नेताओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आम बजट की प्रशंसा करते हुए इसे ‘दूरदर्शी और गरीबों के हित में’ बताया।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘‘ अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है, जो कर्नाटक की एक प्रमुख सिंचाई परियोजना है और इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा प्राप्त है। मैं इसका स्वागत करता हूं, क्योंकि यह परियोजना महत्वपूर्ण है, जिसका उद्देश्य राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के विशाल क्षेत्रों में सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराना है। ’’

बोम्मई ने आभार व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘ अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा करने को लेकर मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार का कर्नाटक की ओर से शुक्रिया अदा करता हूं।’’

बोम्मई ने हावेरी में संवाददाताओं से कहा कि यह राज्य में ‘राष्ट्रीय परियोजना’ का दर्जा पाने वाली पहली परियोजना है, और इसके लिए बड़ी धनराशि जारी करने की घोषणा ने हमें खुशी प्रदान की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस परियोजना के लिए पहले भी त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी) के तहत धनराशि जारी की गई थी, अब राष्ट्रीय परियोजना होने के कारण इतना बड़ा कोष आ रहा है। ’’

सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘कर्नाटक के सूखा प्रभावित मध्य क्षेत्रों में अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता दी जाएगी।’’

इस घोषणा का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा, ‘‘ इससे चिक्कमंगलुरु, चित्रदुर्ग, तुमकुर और दावणगेरे जिलों के लोगों तथा किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने और इन जिलों के सूखाग्रस्त तालुकों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भूजल स्तर में सुधार करने में अत्यधिक मदद मिलेगी। ’’

भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें कर्नाटक और देश के सर्वांगीण विकास के लिए कई कार्यक्रम हैं।

अपर भद्रा परियोजना का मकसद थुंगा नदी से भद्रा जलाशय तक 17.40 हजार मिलियन क्यूबिक फुट (टीएमसी) और भद्रा जलाशय से 29.90 टीएमसी पानी उपलब्ध कराना है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)