केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फिलीपीन के बीच संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फिलीपीन के बीच संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और फिलीपीन के बीच संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी प्रदान कर दी ।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी ।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार,संशोधित वायु सेवा समझौता दोनों देशों के बीच नागरिक उड्डयन संबंधों में एक महत्‍वपूर्ण घटना है। इससे दोनों पक्षों के बीच बिना किसी रुकावट के अधिक संपर्क का माहौल बनेगा जिससे बेहतर हिफाजत और सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ ही व्‍यावसायिक अवसर भी उपलब्ध होंगे।

इससे दोनों देशों के बीच व्‍यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान में वृद्धि की संभावना है।

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव