केंद्रीय कोयला मंत्री ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय कोयला मंत्री ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय कोयला मंत्री ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया
Modified Date: December 23, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: December 23, 2025 10:37 pm IST

धनबाद (झारखंड), 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को धनबाद में आईआईटी-इंडियन स्कूल ऑफ़ माइन्स (आईएसएम) में क्रिटिकल मिनरल एंड माइन्स सिम्युलेटर के एक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया।

रेड्डी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह देर शाम धनबाद पहुंचे और खनन क्षेत्र में उन्नत प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के उपयोग पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की।

मंत्री ने आईआईटी-आईएसएम के छात्रों से भी बातचीत की और खनन प्रौद्योगिकी के विकास पर चर्चा की।

 ⁠

बाद में उन्होंने बीसीसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अधिकारियों के साथ कोयला उत्पादन बढ़ाने और आवश्यकतानुसार गुणवत्ता बनाए रखने के संबंध में एक समीक्षा बैठक की।

रेड्डी ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के गैस प्रभावित केन्दुआडीह क्षेत्र का दौरा करेंगे।

तीन दिसंबर से केन्दुआडीह के आवासीय क्षेत्रों में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के उत्सर्जन के बाद दो महिलाओं की मौत हो गई है और कई लोग बीमार पड़ गए हैं।

मंत्री ने कहा कि वह प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और बेलागाडिया टाउनशिप में विस्थापित व्यक्तियों के पुनर्वास की व्यवस्था का आकलन करेंगे।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में