शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- इन दलों के बीच वैचारिक मतभेद, नहीं चलेगी सरकार

शिवसेना-कांग्रेस-NCP गठबंधन पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- इन दलों के बीच वैचारिक मतभेद, नहीं चलेगी सरकार

  •  
  • Publish Date - November 22, 2019 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई: महाराष्‍ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। वहीं, दूसरी ओर शिवसेना- कांग्रेस और एनसीपी के बीच लगातार बैठक जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। गडकरी ने कहा है कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच वैचारिक मतभेद है। सरकार बनने पर भी सरकार बहुत दिनों तक नहीं चलेगी।

Read More: जुआरियों के अड्डे पर पुलिस का छापा, 15 गिरफ्तार, 1 लाख से ज्यादा कैश जब्त

दूसरी ओर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार कोही सरकार बनाने को लेकर तीनों ही दलों में सहमति बनने की बात कही थी। वहीं, मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस सवाल के जवाब में वे कुछ नहीं बोल पाए। खबरों की माने तो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन वाली सरकार महाराष्ट्र में बनने जा रही है। वहीं, अब मुख्यमंत्री के पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जो आज शाम की बैठक में साफ हो जाएगा।

Read More: सामने आई केंद्र सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री की नाराजगी, कहा- अच्छा होगा हमारे राज्य को घोषित कर दें ‘ट्रांसजेंडर’

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Union Minister Nitin Gadkari on Maharashtra govt formation: There are ideological differences among Congress, Shiv Sena and NCP. The govt will not go much ahead even if it is formed. <a href=”https://t.co/0itwpFzoC3″>pic.twitter.com/0itwpFzoC3</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1197806841947807744?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 22, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: धान खरीदी के मुद्दे को लेकर सांसद निवास के बाहर नगाड़ा बजाएंगे कांग्रेसी, नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- बिगड़ेगी कानून व्यवस्था

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अगर उद्धव ठाकरे सीएम बनने से इनकार कर देते हैं, तो ऐसी स्थिति में संजय राउत को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रवक्‍ता संजय राउत को सीएम बनाने का सुझाव दिया है, लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि राउत ने सीएम बनने की अटकलों को खारिज कर दिया है। अब देखना बेहद दिजचस्प होगा कि महाराष्ट्र की सत्ता पर गठबंधन वाली सरकार में मुख्मंत्री कौन बनेगा। अंतिम फैसला शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की अहम बैठक में होगा।

Read More: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने लिया बैटिंग का फैसला, ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच देखने ईडन गार्डन पहुंचीं शेख हसीना और ममता बनर्जी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rhCj2lICwX4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>