उप्र : कलेक्शन एजेंट से 6.88 लाख रुपये लूटने के मामले में पांच गिरफ्तार |

उप्र : कलेक्शन एजेंट से 6.88 लाख रुपये लूटने के मामले में पांच गिरफ्तार

उप्र : कलेक्शन एजेंट से 6.88 लाख रुपये लूटने के मामले में पांच गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : May 16, 2022/4:00 pm IST

नोएडा, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक कलेक्शन एजेंट से हुई 6.88 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने रविवार रात को मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है और उनके पास से अवैध हथियार के अलावा लूटी हुई रकम में से 3.45 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह के मुताबिक, नौ मई की दोपहर को सेक्टर 78 के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से मारपीट करके 6.88 लाख रुपये लूट लिए थे।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही सेक्टर-113 थाना पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना में शामिल मेहरूद्दीन उर्फ गबरु, मुकुल शर्मा, राहुल खारी, दीपक कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा

सं मनीषा पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)