उप्र: स्कूल वाहन पलटने से एक छात्र की मौत, छह अन्य छात्र घायल

उप्र: स्कूल वाहन पलटने से एक छात्र की मौत, छह अन्य छात्र घायल

उप्र: स्कूल वाहन पलटने से एक छात्र की मौत, छह अन्य छात्र घायल
Modified Date: October 6, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: October 6, 2025 3:46 pm IST

सहारनपुर, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सोमवार सुबह विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने जा रहे एक वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक छात्र की मौत हो गयी और छह अन्य छात्र घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बताया कि मिर्जापुर थानाक्षेत्र में कासिमपुर पुलिया के पास एक निजी स्कूल का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल सात वर्षीय छात्र हार्दिक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि घायल छह अन्य विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चालक अनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

वाहन चालक अनुज ने पुलिस को बताया कि वह मोड़ पर ब्रेक लगाने में असमर्थ रहा, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में