UP Road Accident: खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
UP Road Accident: खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
Gondia Bus Accident। Image Credit: File Image
अलीगढ़। UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, दौलतपुर खुर्द निवासी चार दोस्त अलीगढ़ से एक ही बाइक पर देर रात गांव लौट रहे थे। अलीगढ़ में जवां क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित छेरत पर बाइक खड़ी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। जिससे इस हादसे में चारों की ही मौके पर मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच की।
दरअसल, चारों युवक विकास, सुनील, यश शर्मा और रवि एक ही बाइक पर सवार होकर दशहरे का मेला देखने अलीगढ़ के छेरत क्षेत्र में आए थे। यहां मेला देखने के बाद जब चारों युवक वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी जवां थाना क्षेत्रान्तर्गत छेरत स्थित एक गेस्ट हाउस के पास उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। जिससे इस हादसे में चारों की मौत हो गई। मृतक युवकों की उम्र 18 से 22 साल बताई जा रही है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।
UP Road Accident: पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पहचान की। मृतक चारों युवक दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। इसके बाद पुलिस ने इस हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही चारों के घरों में कोहराम मच गया। एक साथ हुई चारों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



