UP Road Accident: रफ्तार का कहर… बोलेरो की जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, हादसे में 4 यूट्यूबर्स की दर्दनाक मौत 2 घायल
UP Road Accident: रफ्तार का कहर... बोलेरो की जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, हादसे में 4 यूट्यूबर्स की दर्दनाक मौत 2 घायल
UP Road Accident
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रविवार देर रात हसनपुर गजरौला रोड पर एक कार और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि हादसे में 4 यूट्यूबर्स की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना जोरदार था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे के बाद से सड़क पर जमा लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, चारों मृतक ‘राउंड टू वर्ल्ड’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाते थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी 6 लोग अमरोहा के हसनपुर से एक दावत खाकर वापस आ रहे थे। मृतकों की पहचान अलीपुर के लक्की, सलमान, शाहरुख और शहनवाज के रूप में हुई है। वहीं, जैद व दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
UP Road Accident: हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. एंबुलेंस के जरिए पुलिस ने सभी को गजरौला स्थित सीएचसी पर पहुंचाया। जहां दिलशाद और जैद की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। हादसे की खबर सुनकर मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन सीएचसी पर पहुंचे. पुलिस ने चारों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Facebook



