उप्र: ऊंचाई से गिर कर दो मजदूरों की मौत

उप्र: ऊंचाई से गिर कर दो मजदूरों की मौत

उप्र: ऊंचाई से गिर कर दो मजदूरों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 23, 2022 3:07 pm IST

नोएडा(उप्र),23 जून (भाषा) नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में ऊंचाई से गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गयी।

बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़क किनारे की लाइट को ठीक कराने का काम एक ठेकेदार को दिया था और कल शाम हनुमान मंदिर के पास जगदीश (46) तथा राहुल (28) बिजली के खंभों में बल्ब लगा रहे थे कि तभी दोनों असंतुलित होकर क्रेन से नीचे गिर गए।

उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों राजस्थान के अजमेर के रहने वाले थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अगर मृतकों के परिजन इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

भाषा सं

मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में