उप्र : मिट्टी का टीला गिरने से दो महिलाओं की मौत

उप्र : मिट्टी का टीला गिरने से दो महिलाओं की मौत

उप्र : मिट्टी का टीला गिरने से दो महिलाओं की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: November 17, 2022 10:48 am IST

बदायूं, 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी का एक टीला गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम मिट्टी की खुदाई करते समय चारों महिलाएं काफी गहराई में उतर गई थीं, तभी ऊपर से मिट्टी का टीला उन पर गिर गया और चारों उसके नीचे दब गईं।

वर्मा के मुताबिक, आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और जमीन खोदकर चारों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि जब तक महिलाओं को बाहर निकाला गया, तब तक पूनम (27) और प्रवेश(24) की मौत हो चुकी थी।

 ⁠

वर्मा ने बताया कि हादसे में घायल हरदेई और संगीता को बिसौली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बरेली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में