UPSC Success Story: ना हाथ है ना पैर, सिर्फ तीन उंगलियों से क्लियर किया UPSC एक्जाम, समाज में बनाई अपनी अलग पहचान |

UPSC Success Story: ना हाथ है ना पैर, सिर्फ तीन उंगलियों से क्लियर किया UPSC एक्जाम, समाज में बनाई अपनी अलग पहचान

UPSC Success Story: ना हाथ है ना पैर, सिर्फ तीन उंगलियों से क्लियर किया UPSC एक्जाम, समाज में बनाई अपनी अलग पहचान

Edited By :   Modified Date:  April 10, 2024 / 03:17 PM IST, Published Date : April 10, 2024/3:17 pm IST

UPSC Success Story: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही है, लेकिन इस कहावत को मैनपुरी के एक युवक ने सच कर दिखाया है। जिनके जब्बे को देख हर कोई हैरान है और जिसने समाज में अपनी एक अलग पहचाना बनाई है। इस एग्जाम को क्ल‍ियर करके सरकारी नौकरी पाने का सपना तो हर कोई देख लेता है, लेकिन मेहनत करके पढ़ाई करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। जिसके लिए स्टूडेंस कोचिंग, ट्यूशन आदि सुविधाओं के साथ पढ़ाई करते हैं।

Read More: Misleading Advertisement मामले में खारिज हुआ बाबा रामदेव और बालकृष्ण का हलफनामा, कोर्ट ने कहा ‘हम इतने उदार नहीं बनना चाहते’ 

चार महीने तक दर्द से तपड़ते रहे

दरअसल, मैनपुरी के रहने वाले युवक सूरज का साल 2017 के एक हादसे ने एक ट्रेन हादसे में अपने हाथ पैर खो दिया था चार महीने तक सूरज दर्द में तड़पते रहे, उनका इलाज चलता रहा। उनके साथ इतना बड़ा हादसा हुआ लेकिन कभी भी उन्होंने खुद को बाकियों से कम नहीं समझा और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इतना ही नहीं पहले ही अटेंप्ट में उन्होंने इस कठिन एग्जाम को क्लियर कर लिया। घर की हालता खराब होने के बावजूद भी सूरज ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार एक्जाम की तैयारी करते रहे।

Read More: Eid Ul-Fitr Wishes 2024: ‘चांद को चांदनी मुबारक आपको हमारी तरह से ईद मुबारक’, इन संदेशों से अपनों को दें ईद की मुबारकबाद 

UPSC Success Story: बता दें कि यूपीएससी एग्जाम के लिए सूरज ने कहीं से कोई भी कोचिंग नहीं की। उन्होंने खुद सेल्फ स्टडी करके इस एक्जाम को क्लियर किया। काबिलेतारीफ यह कि पढ़ाई के लिए सूरज ने अपने साथ हुए इस भायनक हादसे को अपनाया और वह आगे बढ़े। इस दौरान उन्हें कितने मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा। इतना ही नहीं सूरज में समाज में अपनी एक मिशाल पेश की है। जो काबिलेतारीफ है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp