उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया
Modified Date: May 23, 2025 / 06:25 pm IST
Published Date: May 23, 2025 6:25 pm IST

(तस्वीर सहित)

अयोध्या (उप्र), 23 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान हनुमानगढ़ी और श्री रामलला के दरबार पहुंचे तथा दर्शन-पूजन किया।

अयोध्या पहुंचने पर योगी का रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने स्वागत किया। वहां से मुख्यमंत्री सीधे‌ हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने हनुमानजी की आरती की और दर्शन-पूजन किया।

 ⁠

इसके बाद ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ के लोकार्पण समारोह में पहुंचे। वहां से वह श्रीरामलला के दर्शन-पूजन के लिए राम मंदिर पहुंचे और भगवान श्रीराम से देश तथा प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।

राम मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिसर में ही न्यास के सदस्यों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की और मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति तथा परकोटा निर्माण की जानकारी ली।

मंदिर में स्थापित किये जा रहे देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बारे में भी जानकारी की। योगी ने राम मंदिर में जारी निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए भी कहा है। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का पूरा सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया है।

भाषा आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में