उप्र : सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से बनाया गया था कब्रिस्तान, बुलडोजर चलाया गया

उप्र : सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से बनाया गया था कब्रिस्तान, बुलडोजर चलाया गया

उप्र : सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से बनाया गया था कब्रिस्तान, बुलडोजर चलाया गया
Modified Date: June 2, 2025 / 03:42 pm IST
Published Date: June 2, 2025 2:28 pm IST

संभल (उप्र), दो जून (भाषा) जिले के आलम सराय गांव में सोमवार को सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।

संभल के तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि तहसील क्षेत्र के आलम सराय गांव में सरकारी जमीन पर कब्रिस्तान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। उप जिलाधिकारी कार्यालय में इसकी शिकायत करने के बाद मामले की सुनवाई हुई जिसमें पाया गया कि वह जमीन सरकारी है और इस पर करीब 15 साल पहले अवैध रूप से कब्रिस्तान बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि इस अवैध कब्जे पर आज बुलडोजर चलाया गया तथा अतिक्रमण हटाया गया।

 ⁠

भाषा सं सलीम नरेश मनीषा

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।