उप्र : सरयू नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, शव बरामद

उप्र : सरयू नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, शव बरामद

उप्र : सरयू नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, शव बरामद
Modified Date: September 18, 2025 / 12:18 pm IST
Published Date: September 18, 2025 12:18 pm IST

बहराइच (उप्र), 18 सितंबर (भाषा) कैसरगंज थाना क्षेत्र के निंदीपुर गांव के निकट बुधवार की शाम सरयू नदी में नाव पलटने से एक परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह तीनों मृतकों के शव निकाले गए हैं।

कैसरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया ‘थाना कैसरगंज अंतर्गत आने वाले निंदीपुर गांव के निवासी अजय ने बुधवार को अपनी पत्नी की मृत्यु के पश्चात उनके शव का अंतिम संस्कार किया और फिर वह लखनऊ से आए हुए रिश्तेदारों के दो लड़कों को लेकर नाव से सरयू नदी के बीच चले गए।

 ⁠

नदी में नाव के पलट जाने से तीनों व्यक्ति उसमें डूब गए थे। आज सुबह फील्ड यूनिट फ्लड पीएसी तथा गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों लोगों के शव बरामद किए हैं।

मौके पर पुलिस बल मौजूद है। पंचनामा पूर्ण कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में