उप्र : वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो भाईयों की हत्या, तीन गिरफ्तार |

उप्र : वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो भाईयों की हत्या, तीन गिरफ्तार

उप्र : वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो भाईयों की हत्या, तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 6, 2023 / 12:51 PM IST, Published Date : October 6, 2023/12:51 pm IST

कानपुर (उप्र), छह अक्टूबर (भाषा) कानपुर देहात जिले के शाहजहांपुर निनायन गाँव में अपने भूखंड पर वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दो भाइयों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है ।

इस बीच, पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों अंजनी शुक्ला, उनके भाई मोहन शुक्ला और उनकी पत्नी प्रिया शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।

इस सिलसिले में अंजनी और मोहन शुक्ला की मां को भी हिरासत में लिया गया है। मृतकों की पहचान सत्यनारायण लोहार (72), उनके छोटे भाई रामवीर लोहार उर्फ दरोगा (60) के रूप में की गई है।

पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) बी मूर्ति ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है जब मोहन शुक्ला ने अपना वाहन (पिक-अप लोडर) रामवीर लोहार के प्लॉट पर खड़ा किया था। पुलिस ने बताया कि उक्त भूखंड पर रामवीर ने पहले से ही निर्माण के लिए निर्माण सामग्री रखी थी।

एसपी ने बताया कि सत्यनारायण ने मोहन शुक्ला से वहां वाहन न खड़ा करने को कहा जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया । इस बीच, शुक्ला ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सत्यनारायण, रामवीर और उनके परिवार के सदस्यों को लाठियों, लोहे की छड़ से बुरी तरह पीटा जिससे छह लोग घायल हो गए ।

एसपी ने कहा कि घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गजनेर ले जाया गया, जहां से उन्हें कानपुर के लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया । वहां गंभीर रूप से घायल सत्यनारायण और रामवीर की इलाज के दौरान मौत हो गयी ।

एसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और हत्या से संबंधित उचित धाराएं जोड़ी जा रही हैं । तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)