उप्र: 3.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और रंगदारी मामले में फिल्म निर्माता समेत दो लोग गिरफ्तार

उप्र: 3.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और रंगदारी मामले में फिल्म निर्माता समेत दो लोग गिरफ्तार

उप्र: 3.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और रंगदारी मामले में फिल्म निर्माता समेत दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 3, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: December 3, 2025 10:26 pm IST

कानपुर, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने फिल्म निर्माता इरशाद आलम को 3.35 करोड़ रुपये की जमीन धोखाधड़ी और उसके बाद 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने में उनकी कथित भूमिका के लिए बुधवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आलम, 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘ताज महल’ के सह निर्माता थे।

एक अन्य आरोपी अनवर शेख उर्फ रेहान (30) को भी मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

कानपुर में सिविल लाइंस इलाके के एक व्यापारी मोहम्मद शोएब खान ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी और आलम पर मोहम्मद उजैर हसन व चार से छह अज्ञात लोगों के साथ मिलकर जाजमऊ में सरकार द्वारा खरीदी गई जमीन को बेचने का प्रस्ताव देकर उनसे धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था।

प्राथमिकी के मुताबिक, पोल्ट्री फार्म का कारोबार करने वाले शोएब को नवाबगंज की सिग्नेचर सिटी में रहने वाले इरशाद आलम ने जाजमऊ में जमीन दिखाई थी। प्राथमिकी में बताया गया कि प्रस्ताव को असली मानकर शोएब ने नोटरी द्वारा प्रमाणित बिक्री समझौते का पत्र तैयार होने के बाद दो किश्तों में 1.70 करोड़ रुपये दे दिए।

शोएब ने आरोप लगाया कि जब उसे जमीन नहीं मिली तो आलम ने उससे 1.65 करोड़ रुपये फिर से देने की कथित तौर पर मांग की और उसने अपनी पिछली रकम को खोने के डर से फिर रुपये दे दिये- जिससे कुल रकम 3.35 करोड़ रुपये हो गई। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि पूरी रकम मिलने के बावजूद आलम ने ‘सेल डीड’ नहीं करवाई और शोएब को बाद में पता चला कि जमीन सरकार पहले ही अपने कब्जे में ले चुकी है।

शोएब ने आरोप लगाया कि 13 सितंबर को आलम कई दूसरे लोगों के साथ परेड चौराहे स्थित उसकी दुकान पर आया और रुपये वापस मांगने पर उसे झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आलम ने 60 लाख रुपये की कथित तौर पर रंगदारी भी मांगी।

शोएब की शिकायत पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विनोद कुमार सिंह ने बेकनगंज थाना पुलिस को आरोपों की जांच करने और फिर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने आलम और अनवर को प्रयागराज के एक होटल से हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए बुधवार को कानपुर लाया गया।

थाना प्रभारी (बेकनगंज) मोहम्मद मतीन खान ने बताया कि आलम का नाम पहले से ही जाजमऊ, चकेरी और बेकनगंज थानों में दर्ज 10 से ज्यादा आपराधिक मामलों में है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में