मदिराप्रेमियों के लिए जरूरी खबर, अब नहीं मिलेगी इस ब्रांड की शराब, इस वजह से सरकार ने लगाया बैन

मदिराप्रेमियों के लिए जरूरी खबर, अब नहीं मिलेगी इस ब्रांड की शराब, Uttarakhand bans manufacture, sale of liquor brand 'Trikal'

मदिराप्रेमियों के लिए जरूरी खबर, अब नहीं मिलेगी इस ब्रांड की शराब, इस वजह से सरकार ने लगाया बैन

MP News

Modified Date: May 28, 2025 / 12:24 am IST
Published Date: May 27, 2025 10:16 pm IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को दिग्गज शराब कंपनी रेडिको खेतान के ब्रांड ‘त्रिकाल’ के निर्माण और बिक्री को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया।  एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश के आबकारी आयुक्त हरिचन्द्र सेमवाल ने कहा कि आबकारी विभाग स्पष्ट करना चाहता है कि राज्य में इस प्रकार के किसी भी ब्रांड को न तो निर्माण की अनुमति दी गई है और न ही रजिस्ट्रेशन अथवा बिक्री के लिए किसी प्रकार की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Read More : Chemical Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत, 19 घायल 

उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में ‘त्रिकाल’ या किसी मिलते-जुलते नाम के मदिरा ब्रांड को राज्य में न तो अनुमति दी गई है और न ही भविष्य में दी जाएगी।” सेमवाल ने कहा कि विभाग के संज्ञान में आया है कि ‘त्रिकाल’ नामक मदिरा ब्रांड को अन्य राज्यों में लॉन्च किया गया है लेकिन इसे उत्तराखंड से जोड़े जाने को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरें भ्रामक एवं असत्य हैं । उन्होंने कहा कि देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड की पावन भूमि पर किसी भी ऐसे ब्रांड या उत्पाद की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी जो देवी-देवताओं या धार्मिक अवधारणाओं से मिलते-जुलते नामों से जुड़ा हो और जिससे प्रदेशवासियों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचे।

 ⁠

Read More : Chhattisgarh News: न कोई तामझाम, न कोई सुरक्षा.. अचानक इस ढाबे पर रुक गए सीएम साय, रायपुर लौटते वक्त किया भोजन 

सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को एक सोची समझी साजिश बताते हुए आबकारी आयुक्त ने कहा कि आबकारी विभाग इस संबंध में साइबर अपराध की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहा है । उन्होंने जनता से भी इस प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।