उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश, कई कॉलोनी में जलभराव

उत्तराखंड: देहरादून में भारी बारिश, कई कॉलोनी में जलभराव

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 01:03 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 01:03 AM IST

देहरादून, 11 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण पेड़ उखड़ गए, मकान ढह गए और कई स्थानों पर जलभराव हो गया।

सोमवार सुबह से शुरू हुई भारी बारिश के कारण पटेल नगर में दो मकान और गोविंदगढ़ पुल के पास लक्ष्मण चौक पर एक मकान ढह गया। बारिश देर शाम तक जारी रही।

हालांकि, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

उसने कहा कि राजपुर रोड, ईश्वर विहार, कैनाल रोड, मलिक चौक, ब्रह्मवाला और धोरान सहित शहर में लगभग आधा दर्जन स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। उसने कहा कि गिरे हुए पेड़ों को हटाने के प्रयास जारी हैं।

नेहरूग्राम, किशनपुर कैनाल रोड, नत्थनपुर, गुच्चुपानी, माजरा राज्य विधानसभा भवन क्षेत्र, बिंदल बस्ती, पटेल नगर और कालीदास रोड सहित लगभग एक दर्जन कॉलोनियों में भारी जलभराव की सूचना मिली है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि देहरादून के निकट गुनियाल गांव में भी भूस्खलन हुआ।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत