उत्तराखंड: काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण

उत्तराखंड: काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण

उत्तराखंड: काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: February 4, 2021 2:00 pm IST

देहरादून, चार फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया।

उखीमठ विकासखंड में काली गंगा नदी पर स्थित चार मेगवाट क्षमता की यह लघु जल विद्युत परियोजना वर्ष 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी एवं उसका विद्युत गृह बह गया था जिसके बाद उत्पादन बंद हो गया था।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए परियोजना के महत्व को देखते हुए वर्ष 2016 में उसका पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।

 ⁠

उत्तराखंड सरकार के उपक्रम यूजेवीएन लिमिटेड की इस परियोजना का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए समर्पित है एवं हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 26.18 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया जाएगा जिससे आसपास के जालतल्ला, खुन्नु, कोटमा, कबील्ठा, चैमासी सहित लगभग 25 गांव की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा।

भाषा दीप्ति शफीक


लेखक के बारे में