उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 'पैच रिपोर्टिंग ऐप' की शुरुआत |

उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए ‘पैच रिपोर्टिंग ऐप’ की शुरुआत

उत्तराखंड में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 'पैच रिपोर्टिंग ऐप' की शुरुआत

:   Modified Date:  May 18, 2023 / 07:47 PM IST, Published Date : May 18, 2023/7:47 pm IST

देहरादून, 18 मई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की जिसके जरिये प्रदेश की सड़कों पर गड्ढा होने की जानकारी मिलते ही उसे भर दिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए ‘पैच रिर्पोटिंग ऐप’ के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

जानकारी मिलने के बाद सड़क के गड्ढों की मरम्मत करने के साथ ही शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से इसकी सूचना चित्र सहित उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त करने में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने निर्देश दिये कि ऐप पर प्राप्त शिकायत का समाधान एक सप्ताह के अंदर किया जाए और इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाये।

भाषा दीप्ति दीप्ति संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)