उत्तराखंड: नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास के खिलाफ उत्तरकाशी में प्रदर्शन

उत्तराखंड: नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास के खिलाफ उत्तरकाशी में प्रदर्शन

उत्तराखंड: नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास के खिलाफ उत्तरकाशी में प्रदर्शन
Modified Date: June 3, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: June 3, 2023 10:29 pm IST

उत्तरकाशी, तीन जून (भाषा) उत्तराखंड के पुरोला में हाल में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास से संबंधित घटना के विरोध में उत्तरकाशी जिले के कई कस्बों में शनिवार को एक हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया।

स्थानीय लोगों ने लड़की के अपहरण की कोशिश को नाकाम करते हुए आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, लेकिन कस्बे और आसपास के इलाकों में तनाव बरकरार है।

घटना के विरोध में यमुना घाटी हिंदू जागृति संगठन के आह्वान पर व्यापारियों व आम लोगों ने बरकोट, नौगांव, पुरोला व दमटा के सभी बाजारों को बंद रखा।

 ⁠

संगठन ने इस घटना को ‘लव जिहाद’ करार दिया।

उन्होंने इन सभी कस्बों में ढोल बजाते हुए और ‘लव जिहाद’ के खिलाफ नारे लगाते हुए एक जुलूस भी निकाला।

उन्होंने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए बड़कोट अनुमंडल दंडाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में