उत्तराखंड : कार के अंदर दम घुटने से नैनीताल में टैक्सी चालक की मौत
उत्तराखंड : कार के अंदर दम घुटने से नैनीताल में टैक्सी चालक की मौत
नैनीताल, 30 दिसंबर (भाषा) क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटी पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच नैनीताल में सामने आयी एक दुखद घटना में एक टैक्सी चालक ने ठंड से बचने के लिए अपनी टैक्सी में आग जला ली जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक रविवार रात को सूखाताल पार्किंग में खड़े वाहन में घटी इस घटना से स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों सदमे में हैं और इस संबंध में पुलिस ने चालकों के लिए अलर्ट जारी किया है।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सिरोहा का रहने वाला टैक्सी चालक मनीष गंधार रविवार को नोएडा से यात्रियों को लेकर नैनीताल आया था। रात करीब नौ बजे अपने यात्रियों को एक होटल में छोड़ने के बाद उसने अपनी टैक्सी सूखाताल पार्किंग में खड़ी कर दी।
पुलिस ने बताया कि ठंड से बचने के लिए उसने कार के अंदर कोयले की अंगीठी जलाई और चारों खिड़कियां बंद करके सो गया।
इस घटना का पता सुबह करीब साढ़े आठ बजे चला जब पार्किंग में लोगों ने चालक को कंबल ओढ़े कार के अंदर बेसुध पड़ा देखा। खिड़की पर बार-बार दस्तक देने पर भी जब उसे जगाने की कोशिश नाकाम रही, तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिसकर्मियों ने कार की खिड़की तोड़कर दरवाजा खोला तो देखा अंदर एक अंगीठी जल रही थी और चालक बेहोश था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खिड़कियां बंद होने के कारण अंगीठी से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस कार के अंदर जमा हो गई, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे वाहनों के अंदर और हवा की उचित निकासी के बिना बंद जगहों पर आग न जलाएं।
भाषा
सं, दीप्ति
रवि कांत

Facebook



