उत्तराखंड: उत्तरकाशी में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: April 14, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: April 14, 2025 3:45 pm IST

उत्तरकाशी, 14 अप्रैल (भाषा) उत्तरकाशी जिले में सोमवार को एक पिकअप वाहन के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

जिला आपदा प्रतिवादन कार्यालय ने बताया कि पिकअप वाहन में किराने का सामान था और वह जिले के विकासनगर से नौगांव जा रहा था, तभी चामी बर्नीगाड के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बताया गया कि वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों ने शवों को खाई से निकाल लिया है।

मृतकों की पहचान देहरादून जिले के निवासी नौशाद और प्रवीण जैन तथा बिहार के निवासी अजय शाह के रूप में हुई है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में