उत्तराखंड के रामनगर में पर्यटकों के वाहन पर हमला, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के रामनगर में पर्यटकों के वाहन पर हमला, मुकदमा दर्ज

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 09:49 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 9:49 pm IST

ऋषिकेश, 19 मई (भाषा) उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार को अज्ञात युवकों ने एक टेंपो ट्रेवलर पर कथित रूप से क्रिकेट के बल्लों से हमलाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे वाहन में बैठे पर्यटक सहम गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह उपजिलाधिकारी के आवास से थोड़ा आगे राजकीय डिग्री कॉलेज के पास की है जब महाराष्ट्र के पर्यटक जंगल घूमकर लौट रहे थे तभी अचानक आए चार युवकों ने टेंपो ट्रैवलर के आगे मोटरसाइकिल लगा दी और क्रिकेट के बल्लों से हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

रामनगर पुलिस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद युनुस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे।

उन्होंने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

‘कॉर्बेट लैंडस्केप होटल एंड रिजॉर्ट एसोशिएशन’ के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं का त्वरित संज्ञान लेकर उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

भाषा सं दीप्ति खारी

खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)