उत्तराखंड: बड़ोवाला में सूखे नाले से महिला, तीन महीने के शिशु का शव बरामद
उत्तराखंड: बड़ोवाला में सूखे नाले से महिला, तीन महीने के शिशु का शव बरामद
देहरादून, 26 जून (भाषा) देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के बड़ोवाला में एक सूखे नाले से एक 35-40 साल की महिला और तीन माह के शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिनाख्त और उसके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिशें तेज कर दीं।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने नाले से दुर्गंध आने की शिकायत की, जिसके बाद ये शव बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है ।
सिंह स्वयं घटनास्थल बड़ोवाला पहुंचे और पुलिस के तलाशी अभियान की निगरानी की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्र में किसी की गुमशुदगी की कोई खबर नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मामले में पारिवारिक पहलू होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
एसएसपी ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना का खुलासा होने तक पुलिस चैन से नहीं बैठेगी।
भाषा दीप्ति
जोहेब
जोहेब

Facebook



