Uttarkashi Tunnel Rescue Update : मजदूरों को करना पड़ेगा और इंतजार, टनल में अभी भी जारी है खुदाई का काम
Uttarkashi Tunnel Rescue Update : 41 मजदूर पिछले 17 दिनों से टनल के अंदर फंसे हुए हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू कार्य
Uttarkashi Tunnel Rescue
देहरादून : Uttarkashi Tunnel Rescue Update : उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर कभी भी बाहर आ सकते हैं। पूरे देश और मजदूरों के परिजनों की निगाहें सुरंग के मुहाने पर तिकी हुई है। बता दें कि, 41 मजदूर पिछले 17 दिनों से टनल के अंदर फंसे हुए हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू कार्य जारी है। मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए हाइटेक अभियान के साथ साथ पारंपरिक बचाव के उपायों को भी अमल में लाया जा रहा है। माइक्रो टनल एक्सपर्ट क्रिस कूपर ने कहा था कि हम मैनुअल ड्रिलिंग पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि नतीजा पक्ष में रहेगा।
टनल में फंसे लोगों से हो रही है बात
NHAI के मेंबर विशाल चौहान ने बताया कि फिलहाल सुरंग में 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है, साथ ही अंदर से मलबा निकाला जा रहा है। अभी करीब 2 मीटर और पुश करना है। उसके बाद ही हम अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंच पाएंगे। अंदर मौजूद लोगों से वॉकी-टॉकी के जरिए बात करने पर पता चल रहा है कि उन्हें भी ड्रिलिंग की आवाज आ रही है। इसका मतलब ये है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही अपनी मंजिल पा लेंगे।
अब भी बाकी है 2 मीटर खुदाई का काम
Uttarkashi Tunnel Rescue Update : लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हसनैन ने कहा कि सुरंग में 58 मीटर तक खुदाई पूरी हो गई है। इसके लिए रात भर हाथों से खुदाई का काम किया गया और वहां से मलबा बाहर निकाला गया। अब केवल 2 मीटर का एरिया बाकी है। जैसी ही यह काम पूरा होगा, अंदर फंसे मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
अंदर फंसे और ऑपरेशन में लगे सभी लोगों की जान कीमती
Uttarkashi Tunnel Rescue Update : NDMA के मेंबर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हसनैन ने कहा कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बहुत बाधाएं आई हैं। 400 घंटे से ज्यादा समय से हम इस अभियान में लगे रहे। हमारे लिए अंदर फंसे और ऑपरेशन में लगे सभी लोगों की जान कीमती है। हमें किसी तरह की जल्दबाजी नहीं है। ऐसे में जल्दबाजी में किसी भी तरह की घोषणा करना सही नहीं होगा।

Facebook



