वड़ोदरा में पुल ढहने और ऐसी दूसरी घटनाओं की एसआईटी जांच होनी चाहिए : कांग्रेस

वड़ोदरा में पुल ढहने और ऐसी दूसरी घटनाओं की एसआईटी जांच होनी चाहिए : कांग्रेस

वड़ोदरा में पुल ढहने और ऐसी दूसरी घटनाओं की एसआईटी जांच होनी चाहिए : कांग्रेस
Modified Date: July 10, 2025 / 04:21 pm IST
Published Date: July 10, 2025 4:21 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने गुजरात के वडोदरा में एक पुल ढहने की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसी 16 घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन होना चाहिए।

पार्टी नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि अगर एसआईटी का गठन नहीं होता है तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का इस्तीफा मांगेगी।

मेवाणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में भाजपा सरकार और उनके भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत के कारण प्रदेश भर में पिछले कुछ साल में कई दुर्घटनाएं हुई हैं। करीब तीन साल पहले मोरबी में सरकार की लापरवाही से 135 लोगों की जान चली गई। वडोदरा में नाव पलटने से बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ महीने पहले डीसा की एक फैक्ट्री में आग लगने से करीब 22 लोगों की मौत हो गई थी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात की भाजपा सरकार ने मानो तय कर लिया है कि गुजरात में दुर्घटना में जान गंवाइए और चार लाख रुपये का मुआवजा ले जाइए। यानी यहां आम जनता की जान की कीमत मात्र चार लाख रुपये है।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गुजरात में जिन कंपनियों को पहले काली सूची में डाला गया था, उन्हें भाजपा को चंदा देने पर दोबारा ठेका मिल जाता है।

मेवाणी ने कहा, ‘‘गुजरात में पिछले चार साल में कम से कम 16 बार पुल गिरने की दुर्घटनाएं हुई है, लेकिन एक भी आदमी ऐसे मामलों में जेल नहीं गया। हमारी मांग है कि एक एसआईटी बनाकर हाल में हुई घटना के साथ, पिछले 16 मामलों की जांच की जाए। इस एसआईटी में स्वच्छ छवि वाले अधिकारियों को शामिल किया जाए।’’

वडोदरा में बुधवार सुबह लगभग चार दशक पुराने एक पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई।

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में