वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – राज्य सरकार को सिर्फ अपनी सत्ता बचाने की चिंता
Vasundhara Raje targeted the Congress : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महिला अपराधों को लेकर रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार
Rajasthan Assembly Elections 2023
जयपुर : Vasundhara Raje targeted the Congress : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने महिला अपराधों को लेकर रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को सिर्फ अपनी सत्ता बचाने की चिंता है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे ने यहां एक बयान में कहा कि राजस्थान में बच्चियों के खिलाफ बढ़ रही जघन्य अपराध की घटनायें चिंतित करने वाली हैं।
कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता
Vasundhara Raje targeted the Congress : उन्होंने कहा कि आमेर में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है, बेटियों की अस्मत की नहीं। उन्होंने कहा,‘‘राज्य की गहलोत सरकार ने राज्य पुलिस को विधायकों पर नजर रखने और बाड़े बंदी की देखरेख में लगा दिया है, इसलिए अपराधी बेखौफ हो गये हैं।’’
पूरी तरह चौपट हो चुकी है राजस्थान की कानून व्यवस्था
Vasundhara Raje targeted the Congress : उन्होंने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है और पूरी सरकार और पूरा प्रशासन राज्यसभा चुनाव में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि विधायकों को डराया धमकाया जा रहा है।

Facebook



