वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन बिहार पहुंचा
वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन बिहार पहुंचा
रांची, 30 दिसंबर (भाषा) आदिवासी नायक वीर बिरसा मुंडा की विरासत का जश्न मनाने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए ‘वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन’ का दूसरा चरण मंगलवार को बिहार में प्रवेश कर गया। यह यात्रा का तीसरा दिन है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘साइक्लोथॉन’ का आशय किसी उद्देश्य से साइकिल से की जाने वाली सामूहिक यात्रा से है।
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 28 दिसंबर को रांची के मोराबादी मैदान से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
‘शौर्य के कदम, क्रांति की ओर’ की थीम के तहत आयोजित यह साइक्लोथॉन अगले 20 दिनों में 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली पहुंचेगा।
झारखंड एनसीसी की 22वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरके रवि ने मंगलवार को रात भर के ठहराव के बाद हजारीबाग से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनसीसी ने एक बयान में कहा, ‘रात भर रुकने के बाद साइक्लोथॉन दल ने बाराचट्टी की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की, लगभग 85 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अपार सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व की भूमि बिहार में प्रवेश किया, जो अपनी समृद्ध परंपराओं, जीवंत त्योहारों और विविधता में एकता का उदाहरण पेश करने वाले विविध समुदायों के लिए प्रसिद्ध है।’
इसमें कहा गया है कि बराचट्टी पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों और एनसीसी कैडेट द्वारा टीम का भव्य और हार्दिक स्वागत किया गया।
बयान में कहा गया है कि बराचट्टी में रात भर रुकने के बाद साइक्लोथॉन चौथे दिन औरंगाबाद की ओर अपना मार्च जारी रखेगा और साहस, एकता, बलिदान व राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण के अपने प्रेरक संदेश को आगे बढ़ाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों और लड़कियों सहित 16 एनसीसी कैडेट की यह साइक्लोथॉन बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजरेगा और एकता, साहस व सांस्कृतिक गौरव का संदेश देगा। प्रतिभागी 16 जनवरी को नयी दिल्ली पहुंचेंगे।
बयान में कहा गया, ‘साइक्लोथॉन का 28 जनवरी 2026 को ‘प्रधानमंत्री की एनसीसी रैली’ के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा औपचारिक रूप से झंडी दिखायी जाएगी, जो इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय आयोजन के सफल समापन का प्रतीक होगा।’’
भाषा
शुभम संतोष
संतोष

Facebook



