Vehicle fell into a deep gorge uncontrollably, 5 people including woman died

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, महिला समेत 5 लोंगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, महिला समेत 5 लोंगों की मौत : Vehicle fell into a deep gorge uncontrollably, 5 people including woman died

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : June 9, 2022/8:00 pm IST

नयी टिहरी, नौ जून (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला समेत पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी और तीन घायल हो गए । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना पोखार गांव से गेंवली गांव के लिए बनाई जा रही नयी सड़क के पास उस समय हुई, जब आठ सवारियों को लेकर घनसाली से ग्राम सौड़ जा रहा यूटिलिटी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

Read more : शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, यहां 4163 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को स्थानीय लोगों, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की मदद से खाई से निकालकर निकटवर्ती पिलिखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है । घनसाली के पुलिस थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग भिलंगना क्षेत्र के सौड़ गांव के रहने वाले हैं, जबकि घायल चालक बचन सिंह बुटवा गांव का रहने वाला है।