वेंकैया नायडू ने अपने कर्जमाफी को फैशन बताने वाले बयान पर सफाई दी | Venkaiya Naidu cleared his debt forgiveness statement on fashion

वेंकैया नायडू ने अपने कर्जमाफी को फैशन बताने वाले बयान पर सफाई दी

वेंकैया नायडू ने अपने कर्जमाफी को फैशन बताने वाले बयान पर सफाई दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : June 23, 2017/5:00 am IST

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने अपने कर्ज माफी को फैशन बताने के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब राजनीतिक दलों से था. जो राजनीति के लिए कर्ज माफी की मांग करते रहते हैं. नायडू के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. 

निंदा के बाद उन्होंने सफाई दी. कहा कि कर्ज छूट की मांग करना अब फैशन बन गया है लेकिन यह अंतिम समाधान नहीं है और कठिन हालात में इस पर विचार होना चाहिए. उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में किसानों ने अपने कर्ज की माफी की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर हाल में प्रदर्शन किया है. मुंबई में एक कार्यक्रम में नायडू ने कहा था कि कर्ज छूट की मांग करना इन दिनों फैशन बन गया है. लेकिन कर्ज माफी अंतिम समाधान नहीं है. जिस पर सभी राजनीतिक दलों ने नायडू पर हमला बोल दिया है.