भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए विहिप और बजरंग दल के ये सदस्य

Udaipur murder case: भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए विहिप और बजरंग दल के सदस्य, पुलिस ने ....

भड़काऊ नारेबाजी के मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए विहिप और बजरंग दल के ये सदस्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: July 2, 2022 10:04 pm IST

गुरुग्राम। Udaipur murder case: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के चार पदाधिकारी उदयपुर में दर्जी की नृशंस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से भड़काऊ नारेबाजी किये जाने के संबंध में शनिवार को यहां पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी, जिसके खिलाफ विहिप और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठन देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं।

Read more : यहां नसबंदी कराने लगी पुरुषों में होड़, इस कानून का दिखा असर, वाइफ को लेकर कही ऐसी बातें 

अधिकारियों ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजित सिंह, संगठन के जिला मंत्री यशवंत शेखावत, बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक गौड़ और भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज को शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे थाने में पेश होने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 141 के तहत नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनमें से कोई पेश नहीं हुआ। पुलिस अब सोमवार के लिये उन्हें दूसरा नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में