उपराष्ट्रपति नायडू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी

उपराष्ट्रपति नायडू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी

उपराष्ट्रपति नायडू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: July 6, 2021 5:29 am IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें दूरदर्शी नेता और सच्चा देशभक्त बताया।

मुखर्जी का जन्म 1901 में कोलकाता में हुआ था।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, “दूरदर्शी राजनेता और सच्चे देशभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। मुखर्जी एक प्रख्यात शिक्षाविद, मानवतावादी और इन सबसे ऊपर राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रचारक थे।”

 ⁠

नायडू ने कहा कि उनका महान व्यक्तित्व लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

भाषा

प्रशांत मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में