उपराष्ट्रपति ने सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

उपराष्ट्रपति ने सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

उपराष्ट्रपति ने सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: May 28, 2021 6:35 am IST

नयी दिल्ली, 28 मई भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश की आजादी के लिए उनका बलिदान प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक के भगूर गांव में हुआ था। हिन्दुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले राजनीतिक दल और संगठन सावरकर को अपना नायक मानते हैं।

उपराष्ट्रपति कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रखर राष्ट्रवादी क्रांतिकारी विचारक, समाज सुधारक, लेखक स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी की जयंती पर देश की स्वतंत्रता के लिए उनके तप और त्याग को सादर नमन! समाज की एकता के लिए जातिवाद-अस्पृश्यता के खिलाफ उनके विरोध को नमन! सामाजिक समरसता और राष्ट्रवाद पर सावरकर जी के विचार और कृतित्व आज भी प्रासंगिक हैं।’’

 ⁠

सावरकर को 1937 में हिन्दू महासभा का अध्यक्ष चुना गया था। उन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में