मटिया महल से जीत जनता से लगातार जुड़ाव का नतीजा: आले मोहम्मद इकबाल

मटिया महल से जीत जनता से लगातार जुड़ाव का नतीजा: आले मोहम्मद इकबाल

मटिया महल से जीत जनता से लगातार जुड़ाव का नतीजा: आले मोहम्मद इकबाल
Modified Date: February 9, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: February 9, 2025 7:21 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक अंतर से मटिया महल सीट जीतने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने रविवार को कहा कि यह कोई रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि जनता के साथ उनके लगातार जुड़ाव का नतीजा है।

इकबाल ने बताया कि 2012 में जब उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी। इस दौरान वह सिटी जोन के एमसीडी अध्यक्ष बने।

उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘जब मैंने निगम का दूसरा चुनाव लड़ा था, तो मेरे खिलाफ 13 उम्मीदवार थे और उन सभी की जमानत जब्त हो गई थी। जब मैंने 2022 में तीसरा चुनाव लड़ा, तो मैंने पूरी दिल्ली में सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल की और अब मैं विधानसभा चुनाव में 42,500 से अधिक वोट के अंतर से जीता हूं।’’

 ⁠

इकबाल ने कहा कि उनकी यह जीत कोई रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि जनता के साथ उनके लगातार जुड़ाव का नतीजा है क्योंकि वह साल के 365 दिन और चौबीसों घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता शोएब इकबाल ने पिछले 30 साल से जिस तरह से इस क्षेत्र के लिए काम किया है और दिल्ली एवं इस इलाके में ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जो काम किया है, उससे मुझे बहुत फायदा हुआ है।’’

इकबाल ने चुनाव में सबसे अधिक 42,724 मतों के अंतर से जीत दर्ज की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दीप्ति इंदौरा को हराया।

भाजपा ने ‘आप’ को हराकर 26 साल से अधिक समय बाद शनिवार को दिल्ली में सत्ता में वापसी की। भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट पर जीत हासिल की।

भाषा

सिम्मी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में