नतीजों के बाद देखें राहुल गांधी की पहली तस्वीरें, संसद पहुंचे
नतीजों के बाद देखें राहुल गांधी की पहली तस्वीरें, संसद पहुंचे
दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में एड़ी-चोटी एक कर दिया था, इसके बावजूद कांग्रेस को नाकामी हाथ लगी। हिमाचल प्रदेश में तो पहले से भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत का अनुमान लगाया जा रहा था और इसको भांपते हुए राहुल गांधी ने अपना पूरा जोर गुजरात में ही लगा रखा था। चुनाव नतीजों से ऐन पहले वे कांग्रेस उपाध्यक्ष से कांग्रेस अध्यक्ष भी बने थे, ऐसे में इस बार के गुजरात चुनाव के नतीजे राहुल गांधी के लिए खास मायने रखते थे। राहुल गांधी की प्रतिक्रिया जानने के लिए सुबह से ही उनके निवास के बार मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था।
Latest visuals from 12 Tughlaq lane as Congress President Rahul Gandhi leaves from his residence pic.twitter.com/sLZFiEse3P
— ANI (@ANI) December 18, 2017
ऐसे में राहुल गांधी जब संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे तो उन्हें चारों ओर से मीडिया ने घेर लिया।
#GujaratVerdict और #HimachalVerdict के बाद @INCIndia अध्यक्ष @OfficeOfRG की पहली तस्वीरें, शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे #IBC24Results pic.twitter.com/RoOb8D31HF
— IBC24 (@IBC24News) December 18, 2017
गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू होने के बाद तीसरे राउंड तक कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच बराबरी की टक्कर दिखी। इसे देखकर कांग्रेस के गुजरात प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता मिलने की उम्मीद तक जता दी।
#GujratVerdict पर @INCIndia के गुजरात प्रभारी @ashokgehlot51 का बयान-कांग्रेस की जीत होगी, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी #IBC24Results pic.twitter.com/zaqUm5ybip
— IBC24 (@IBC24News) December 18, 2017
लेकिन, इसके बाद के राउंड में जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, कांग्रेस पिछड़ती गई और भाजपा को बढ़त मिलती गई और आखिरकार गुजरात में लगातार छठी बार भाजपा सरकार बनना तय हो गया।
वेब डेस्क, ibc24

Facebook



