विजय दिवस: राष्ट्रपति ने आर्मी हाउस का दौरा किया; सेना ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया
विजय दिवस: राष्ट्रपति ने आर्मी हाउस का दौरा किया; सेना ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) भारतीय सेना ने सोमवार को ‘विजय दिवस’ की पूर्व संध्या पर विभिन्न एआई आधारित प्लेटफॉर्म से लेकर ड्रोन विश्लेषण प्रणाली तक यहां स्वदेशी रूप से विकसित कई प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा आर्मी हाउस में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस मौके पर ‘‘देश में विकसित की गईं प्रौद्योगिकियों और विशिष्ट क्षमताओं का एक शानदार प्रदर्शन किया गया, जो भारतीय सेना के एक आधुनिक, नवोन्मेषी और आत्मनिर्भर बल में लगातार हो रहे बदलाव को दिखाता है’’।
विजय दिवस 16 दिसंबर को मनाया जाता है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत की याद दिलाता है।
मंत्रालय ने कहा कि 73 राजदूतों और उच्चायुक्तों सहित बड़ी संख्या में अतिथियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, खिलाड़ियों, विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों और वरिष्ठ भारतीय नेतृत्व की मौजूदगी ने भारत के ‘‘बढ़ते वैश्विक रक्षा जुड़ाव’’ और ‘‘देश की स्वदेशी सैन्य प्रौद्योगिकी में बढ़ते अंतरराष्ट्रीय विश्वास’’ को रेखांकित किया।
इसमें एक मुख्य आकर्षण एआई-आधारित उपग्रह तस्वीर विश्लेषण प्रणाली थी जो उपग्रह तस्वीरों को जल्दी और सही तरीके से समझने में मदद करती है।
भाषा नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



