विक्रम की फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन’ 27 मार्च को रिलीज होगी

विक्रम की फिल्म 'वीरा धीरा सूरन' 27 मार्च को रिलीज होगी

विक्रम की फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन’ 27 मार्च को रिलीज होगी
Modified Date: January 23, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: January 23, 2025 7:16 pm IST

चेन्नई, 23 जनवरी (भाषा) तमिल सुपरस्टार विक्रम की फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘सेतुपति’, ‘सिंधुबाध’ और ‘चिट्ठा’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आए एसयू अरुण कुमार ने यह फिल्म लिखी और निर्देशित की है।

विक्रम (58) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा किया।

 ⁠

इस फिल्म को रिया शिबू की एचआर पिक्चर्स के तले बनाया गया है, जिसने इससे पहले ‘ठग्स’ और ‘मुंबईकर’ जैसी फिल्में बनाई हैं।

‘वीरा धीरा सूरन’ में एसजे सूर्या, दुशारा विजयन और सूरज वेनजारामो भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।

खबरों के मुताबिक, निर्माता ने फिल्म को दो भागों में बांटा है। दिलचस्प है कि फिल्म का दूसरा भाग पहले रिलीज होगा, उसके बाद पहले भाग को रिलीज किया जाएगा।

विक्रम हाल ही में पा रंजीत की फिल्म ‘थंगलन’ में नजर आये थे।

भाषा

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में