चमोली में जंगल में आग लगाने के आरोप में ग्रामीण गिरफ्तार
चमोली में जंगल में आग लगाने के आरोप में ग्रामीण गिरफ्तार
गोपेश्वर, 27 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में पीपलकोटी के पास वन क्षेत्र में आग लगा रहे एक व्यक्ति को वनकर्मियों ने हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।
वन विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि अलकनंदा वन प्रभाग के तहत मठ-झड़ेता के वनीकरण क्षेत्र में आग लगाते हुए वीरेंद्र सिंह नाम के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि मठ गांव के रहने वाले आरोपी के खिलाफ चमोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जंगल में आग लगाने की सूचना मिलने पर डिप्टी वन रेंजर डब्बल सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां उसे आरोपी आग लगाता मिला।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बकरियों के लिए हरी घास उगाने के प्रयोजन से आग लगाई।
भाषा
सं दीप्ति पारुल
पारुल

Facebook



