शादी के कार्ड में मोदी के लिए मांगे वोट,गिफ्ट का पैसा भी नमो फंड में डालने की गुजारिश

शादी के कार्ड में मोदी के लिए मांगे वोट,गिफ्ट का पैसा भी नमो फंड में डालने की गुजारिश

शादी के कार्ड में मोदी के लिए मांगे वोट,गिफ्ट का पैसा भी नमो फंड में डालने की गुजारिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: January 13, 2019 11:35 am IST

सूरत। मोदी की भक्ति किसी इंसान के लिए इतनी ज्यादा हो गई है कि उसने अपनी शादी के कार्ड में ही सन्देश लिखवा दिया। मोदी को वोट दो साथ ही मुझे गिफ्ट की जगह पार्टी फंड में पैसे दीजिये।


बता दें कि सूरत के सिटीलाइट में रहने वाले इंजिनियर युवराज की शादी का कार्ड इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस कार्ड में लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट करने की अपील की गई है साथ ही गिफ्ट के तौर पर दिए जाने वाले न्‍योते को बीजेपी के फंड में देने की गुजारिश की गई है।

 ⁠

 

बता दें कि इस कार्ड में लड़के और लड़की वालों के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है। बल्कि कार्ड के दूसरे तरफ बीजेपी और राफेल के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही कार्ड में लिखा गया है कि यदि आप हमें उपहार देना चाहते हैं तो आप नमो एप्प डावनलोड करें और ये उपहार पार्टी हिट में डालिये।

 


लेखक के बारे में