Virat Kohli IPL Retirement: कोहली ने IPL से संन्यास के सवाल पर तोड़ी चुप्पी.. कह दी ये बड़ी बात, बोले ”जब तक खेलूंगा…”

जीत के बाद कोहली ने कहा ,‘‘ यह टीम उतनी ही प्रशंसकों की है, जितनी की टीम की। 18 साल का लंबा समय। मैने अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दिया । मैने हर सत्र में जीतने की कोशिश की। जो भी मेरे पास था, दिया।’’

Virat Kohli IPL Retirement: कोहली ने IPL से संन्यास के सवाल पर तोड़ी चुप्पी.. कह दी ये बड़ी बात, बोले ”जब तक खेलूंगा…”

Virat Kohli IPL Retirement Latest Updates || Image- Cricinfo espn file

Modified Date: June 4, 2025 / 06:40 am IST
Published Date: June 4, 2025 6:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • विराट कोहली ने IPL ट्रॉफी जीतकर भावुक होते हुए मैदान पर पिच को चूमा।
  • कोहली ने कहा- 18 साल इस टीम को समर्पित किए, आत्मा बेंगलुरू में है।
  • जीत के बाद अनुष्का को गले लगाया, एबी डिविलियर्स को भी जीत समर्पित की।

Virat Kohli IPL Retirement Latest Updates: अहमदाबाद: जोश हेजलवुड ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद डाली और कोहली की आंखें भर आई। मोटेरा की पिच को चूमते हुए कोहली को देखकर उनके प्रशंसक भी खुशी के आंसू रोक नहीं सके होंगे। आईपीएल इस साल 18 बरस का हो गया और इस खिताब के साथ कोहली का कद कुछ और बढ गया।

Read More: आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरू की सड़कों पर उमड़ा ‘लाल समंदर’

जीत के बाद कोहली ने कहा ,‘‘ यह टीम उतनी ही प्रशंसकों की है, जितनी की टीम की। 18 साल का लंबा समय। मैने अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दिया । मैने हर सत्र में जीतने की कोशिश की। जो भी मेरे पास था, दिया।’’

 ⁠

Virat Kohli IPL Retirement Latest Updates: फाइनल के बाद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का को गले लगाया। उन्होंने कहा ,‘‘ आखिरकार खिताब जीतना अविश्वसनीय अनुभव है। कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आयेगा। आखिरी गेंद डाले जाने के समय मैं बहुत भावुक हो गया था। मैने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी थी और यह अद्भुत अहसास है।’’

उनके जिगरी दोस्त उस समय सीमा रेखा के पास खड़े थे। कोहली ने उनके बारे में कहा ,‘‘ एबीडी ने जो इस टीम के लिये किया, वह अद्भुत है। मैने उससे कहा कि यह जीत उतनी ही उसकी है, जितनी कि हमारी। मैं चाहता हूं कि तुम हमारे साथ जश्न में शामिल हो। वह चार साल पहले रिटायर होने के बाद भी सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ द मैच रहा। यह बताता है कि लीग पर, टीम पर और मुझ पर उसका क्या प्रभाव है। वह पोडियम पर रहने का हकदार है।’’

Read Also: आईपीएल जीतने के बाद भी टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि बताया कोहली ने

Virat Kohli IPL Retirement: कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने जब उनसे पूछा कि वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद इस खिताब को वह कहां रखते हैं, कोहली ने कहा ,‘‘ यह भी ऊपर है। मैने पिछले 18 साल में इस टीम को सब कुछ दिया । इस टीम के साथ ही रहा। मैं टीम के साथ रहा और टीम मेरे साथ। मैने हमेशा इस टीम के साथ जीतने का सपना उेखा था। मेरा दिल बेंगलुरू में है और आत्मा भी। मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा, बेंगलुरू के लिये ही खेलूंगा।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown