विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक, हिस्ट्रीशीटर भी रुके थे उसी होटल में जहां था कोहली का परिवार
जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ फायरिंग समेत अन्य मामलों के केस दर्ज है।
Virat kohli ki suraksh me chook
Virat kohli ki suraksh me chook: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीवी अनुष्का शर्मा के सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया हैं। बताया जा रह हैं की विराट कोहली और उनका परिवार आईपीएल के दौरान जिस मैदान में ठहरा हुआ था वहा तीन हिस्ट्रीशीटर्स ने भी कमरे बुक करायें थे और ठहरे थे। मामले के सामने आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गये हैं। लेकिन अब पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ओपनिंग में ही बुरा हाल, पहले दिन महज इतने करोड़ कमा पाई सलमान की KKBKKJ, जानें कितना रहा कलेक्शन
Virat kohli security breach: 20 अप्रैल का मामला
Virat kohli ki suraksh me chook: बता दें कि मोहाली में गुरुवार (20 अप्रैल) को ही पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में आरसीबी 24 रनों से जीती थी। मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक नामी होटल में ठहरे हुए थे।
virat kohli in ipl 2023 : कौन हैं हिस्ट्रीशीटर्स
Virat kohli ki suraksh me chook: दरअसल, यह कार्रवाई चंडीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस ने की है और जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ फायरिंग समेत अन्य मामलों के केस दर्ज है। तीनों का आईपीएल टीम की होटल से गिरफ्तार होना बेहद गंभीर मामला है। बता दें कि आईपीएल इस समय भारत के ही 12 अलग-अलग वेन्यू पर जारी है।

Facebook



