PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी आज अपने 73वें जन्मदिन पर कारीगरों को देंगे बड़ी सौगात, देश भर में होगी विश्वकर्मा योजना की शुरुआत
Vishwakarma yojana launch on PM Modi birthday प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Vishwakarma yojana launch on PM Modi birthday
Vishwakarma yojana launch on PM Modi birthday : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उनके इस जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़े के तौर पर मना रही है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं। पीएम मोदी आज जन्मदिन के अवसर पर विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की गई थी। इस योजना के बारे में केंद्रीय बजट 2023-24 में ऐलान किया गया था।
Vishwakarma yojana launch on PM Modi birthday : सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कारीगरों और शिल्पकारों के सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार और उनके जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच घरेलू बाजारों के साथ ही साथ वैश्विक बाजारों तक सुनिश्चित किया जाना है। दिल्ली में मोदी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारमंभ करेंगे।

Facebook



