अगर देश का उज्जवल भविष्य चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें: खट्टर
अगर देश का उज्जवल भविष्य चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें: खट्टर
हिसार, एक मई (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि अगर मतदाता देश का उज्जवल भविष्य चाहते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दें।
खट्टर ने कहा कि राष्ट्रीय जनातंत्रिक गठबंधन (राजग) फिर केंद्र की सत्ता में आएगा क्योंकि लोगों ने पिछले दस वर्ष में किए गए कार्यों और कांग्रेस के छह दशक के शासन को देखा है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस कई वर्षों में जो काम नहीं कर पाई वे (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी की सरकार ने 10 वर्ष में कर दिए।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने जोर देकर कहा कि पार्टी न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में मजबूत स्थिति में है।
खट्टर ने यहां कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन 400 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगा। देश की जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है।”
उन्होंने कहा कि अगर लोग देश का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं तो उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



