एक संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग समय पर होगी वोटिंग, जाने आपके इलाके में कितने बजे होगा मतदान

एक संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग समय पर होगी वोटिंग, जाने आपके इलाके में कितने बजे होगा मतदान

  •  
  • Publish Date - March 23, 2019 / 06:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बस्तर। बस्तर लोकसभा सीट देश के उन गिने-चुने क्षेत्रों में शामिल है जहां एक ही संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के लिए दो अलग अलग समय का निर्धारण चुनाव आयोग ने किया है। 6 जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनने वाली संसदीय क्षेत्र में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जिसको लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां जारी है।

ये भी पढ़ें:होटल के कमरों में छिपाकर रखा था कैमरा, कपल्स के अंतरंग पल को लाइव स्ट्रीम कर बेचा जाता था 

इनमें से 4 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी जबकि अति नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा सुकमा और बीजापुर चित्रकूट विधानसभा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का ही समय वोटिंग के लिए रखा गया है। वहीं 2018 विधानसभा चुनाव में भी बस्तर में मतदान की समय सारणी अलग थी।

ये भी पढ़ें:आज से शुरू होगा IPL, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला

मतदान में दौरान सुरक्षा बल के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। खासकर अति नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना है। जिसके लिए बाहर से कई कंपनियां सुरक्षा के लिहाज से बुलाई गई है।