वांछित अपराधी को नोएडा के पुनर्वास केंद्र से गिरफ्तार किया गया: दिल्ली पुलिस
वांछित अपराधी को नोएडा के पुनर्वास केंद्र से गिरफ्तार किया गया: दिल्ली पुलिस
नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने चोरी और अवैध रूप से हथियार रखने सहित दो मामलों में घोषित अपराधी को नोएडा के एक पुनर्वास केंद्र से गिरफ्तार किया है। यहां एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल उर्फ मोटा (25) के रूप में हुई है और वह दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद फरार था। अदालत ने उसे अपराधी घोषित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी थी।
पुलिस ने बताया कि पहला मामला जनवरी 2020 में दिनदहाड़े चोरी का है। उस समय राहुल और उसके साथी निहाल विहार इलाके में एक घर से भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच के दौरान राहुल को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन वह जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए फरार हो गया, जिसके चलते अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम के तहत सितंबर 2020 में चाकू बरामद होने के बाद राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि मुकदमे की सुनवाई के दौरान उसे फिर से जमानत पर रिहा कर दिया गया था, लेकिन बाद में उसने इस मामले में भी जमानत के नियम तोड़ दिए।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम ने जांच शुरू की और पता चला कि आरोपी नोएडा के एक नशामुक्ति केंद्र में छिपा हुआ था तथा बृहस्पतिवार को राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी झपटमारी और डकैती से जुड़े कम से कम चार आपराधिक मामलों में संलिप्त है।
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



