दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में वांछित अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में वांछित अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में वांछित अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: October 29, 2025 / 09:17 am IST
Published Date: October 29, 2025 9:17 am IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान इमरान उर्फ ​​काला (21) के रूप में हुई है और उसे नियमित जांच अभियान के दौरान देर रात करीब दो बजे जीरो पुश्ता के पास रोका गया।

अधिकारी ने कहा, ‘जब रुकने का इशारा किया गया, तो बिना पंजीकरण संख्या वाली मोटरसाइकिल पर आ रहे इमरान ने कथित तौर पर पिस्तौल निकाली और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।’

 ⁠

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए फिर से गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी।

अधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में